डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? - apk status

Gadgets, Education, Photo editing, mobile/phones, technology, Video editing, Whatsapp stutas,status

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?  

                                         
                                        दुनियामे हर दिन लाखो लोग घर बैठे इंटरनेट के  इस्तमाल करके आपने जरुरी सामान खरीद लेते है। दोस्तों फिर चाहे खरीददारी शादी के लिए हो या अन्य किसी फेस्टिवल के लिए हो। दोस्तों पिछले कुछ सालोमे लोगोका शॉपिंग करनेका तरीका बिलकुलही बदल गया है। अब पहलेके तरह लोग दोस्तों ममार्केटमे जाकर सामान नहीं खरीदते बल्कि लोग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से सामान देखते है और लोगोको पसंद आता है ऑनलाइन खरीद लेते है। दोस्तों जो लोग बिज़नेस करते है जैसा कपडोंका दुकान, किराना दूकान या खिलोनेके दूकानौका कारोबार ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के वजहसे बंद हो गया है। दोस्तों उन लोगोको बिज़नेस करना मुश्किल हो गया है उनको आगे आपने बिज़नेस को कैसे ग्रो करना है ओ सब जानकारी आपको आगे मिल जाएगी। दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग क्या है और  इसकी जरुरत क्या है ? और डिजिटल मार्केटिंग का इस्तमाल कहा करना है और डिजिटल मार्केटिंग के सारे सवालोके बारेमे जान लेने वाले है। सबसे पहले जान लेते है डिजिटल मार्केटिंग क्या है डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिये की जानेवाली मार्केटिंग है। जिसके जरिये कोनसी भी कंपनी आपने प्रोडक्टकी मार्केटिंग करके बहूतही कम समय में आपने टारगेट कॉस्टमेर तक पहोचा सकती है। जैसे दोस्तों ऑनलाइन मार्केटिंग कहते है। दोस्तों जब कोई कंपनी आपने बिज़नेस के कोई भी नयी प्रोडक्ट को लॉन्च करती है तो उसे बहुत सारे लोगोंतक पहुचानेके लिए डिजिटल मार्केटिंग करते है। मार्केटिंग का मतलब है सही समय पर आपने कस्टमरसे  से कनेक्ट होना। दोस्तों आपको कस्टमर सही समय पर और बहुत जल्दी कनेक्ट होनेका ठिकाना है ओ इंटरनेट है। भारतके मोबाइल यूजर इंटरनेट का इस्तमाल करते है। दोस्तों आज कल बड़ी कंपनी हो या छोटी कंपनी मार्कटिंग करनेके लिए इंटरनेट जा इस्तमाल करता है। दोस्तों जिस तरहसे कोई कंपनी आपने प्रोडक्ट का advertisment करनेके लिए बड़े बड़े पोस्टर्स, बैनर्स और पोम्प्लेन्ट द्वारा प्रोमोट करता है। ठीक दोस्तों उसी तरह ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंगसेभी किया जा सकता है। ऑफलाइन मार्केटिंग हो या ऑनलाइन मार्केटिंग दोनोका मुख्या उद्देश्य है लोगोंतक जल्दसे जल्द लोगोंतक पहुंचना। दोस्तों ऑफलाइन मार्केटिंग के लिए पैसे ज्यादा खर्च करना पड़ते है। डिजिटल मार्केटिंगसे आप बहुतही काम पैसोसे दुनिया के लोगोंतक आपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग कर सकते है। 
डिजिटल मार्केटिंग

दोस्जटल मार्केटिंग क्यों जरुरी है ? 

                                                                     दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग ग्राहकोतक पहुचनेका सरल माध्यम है। जब दोस्तों मोबाइल फ़ोन नाहीता तब लोग टीवी, अख़बार का इस्तमाल ज्यादा करतेते। तब कम्पनिया इसपर अपनी एडवरटाइजिंग करते थे। लेकिन दोस्तों आज के समय वीडियो यूट्यूब अपर देखते है, म्यूजिक एप्लीकेशन पर सुनते है और अखबार ब्लॉग पोस्ट रीड करते है। दोस्तों कम्पनिया वहां  विज्ञापन करती है ज्यादा तर लोग इंटरनेट का इस्तमाल करती है। डिजिटल मार्केटिंग के जरिये आपने प्रोडक्ट को अधिक लोगोंतक पहुंचाने मदत होती है। दोस्तों पहले लोग बाज़ार जाकर समान खरीदते थे उससे भी काम समय में आज लोग आपने मन पसंद सामान की खरीदी कर सकते है। डिजिटल मार्केटिंग से सिर्फ ग्राहकोही नहीं बड़े व्यपारोंको भी फायदा हो रहा है। कयोकि उनकी बिक्री डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन इंटरनेट से ज्यादा हो रही है। डिजिटल मार्केटिंग में दोस्तों कम लगतमे ज्यादा मुनाफा होता है। और दोस्तों जान लेते है डिजिटल मार्केटिंग कहा और कैसे इस्तमाल की जाती है।
डिजिटल मार्केटिंग

1. ब्लॉग्गिंग 
तो सबसे  पहले ब्लॉग्गिंग से बहुतकर सकते है। आप डिजिटल मार्केटिंग के लिए  यहापर आपने कंपनीके नाम से कोईभी ब्लॉग बनना होता है। जिसमे आप आपने कंपनी की जानकारी दे सकते है। और आपके कंपनी के नए नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे तो आप आपने प्रोडक्ट जा डिटेल ऐड कर सकते है। और आप ब्लॉग्गिंग से बहुत सारे लोगोको आकर्षित करेंगे। 
2. कंटेंट मार्केटिंग 
कंटेंट मार्केटिंग से आप आपने बनाये हुए प्रोडक्टकी जानकारी एक कंटेंट के रूप में लिख सकते है। आपको लिखनेके लिए जानकारी को आकर्षित बनाना होगा। आपको यहापर अपने प्रोडक्ट की ऑफर्स बताना होगा। आपको कंटेंट ऐसा बनाना है जो लोगोको समज सके और आपके और लोग आकर्षित हो। जिससे आपको प्रोडक्टकी सेल्लिंग भी ज्यादा होगी। 
3. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO)
दोस्तों अगर आप सर्च इंजन द्वारा ब्लॉगपर बहुत सारा ट्रैफिक लेना चाहते है तो आपको  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का ज्ञान होना जरुरी है। दोस्तों इंटरनेट पर यूजर को कुछ भी इनफार्मेशनक जान लेना होता है। तो यूजर गूगल का इस्तमाल करता है। गूगल SEOका  इस्तमाल करके जानकारी को यूजर के सामने लाता है। इसके जरिये आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छी आ जाएगी।
4. सोशल मीडिया मार्केटिंग 
दोस्तों सोशल मीडिया मार्केटिंग प्रोडक्ट मार्केटिंग का एक हिस्सा है। व्यापारी यहापर आपने प्रोडक्टको और सर्विसेस को प्रोमोट करते है। और यहापर यहभी जान सकते है यूजर आपने प्रोडक्ट के बारेमे क्या राय ओ जान सकता है। ]सोशल मीडिया मार्केटिंग आपने प्रोडक्ट मार्केटिंग के लिए बहोत ही फायदेमंद होता है। दोस्तों आप सोशल मीडिया पर ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और पिंटरेस्ट पर आपने बिज़नेस का एड्स दे सकते है। 
5. गूगल एडमॉब 
दोस्तों ज्यादा तर एड्स गूगलेके जरिये दिखाए जाते है। गूगल एडमॉब के जरिये आप आपने प्रोडक्टकी मार्केटिंग कर सकते है। ये एक ऐड सर्विस है आपको यहापर पैसे देने होते है। गूगल आपने एड्स अच्छे ब्लॉग और अच्छी वेबसाइट पर दिखता है। जिससे आप आपने टारगेट को जल्दी पूरा कर सकते है। दोस्तों आप गूगल एडमॉब के जरिये कई तरहके एड्स चला सकते है। 
6 अप्प्स मार्केटिंग
इंटरनेट पर कई सारी कम्पनिया आपने कंपनी के अप्प्स पर आपने प्रोडक्ट का प्रचार करती है। आपने प्रोडक्ट का अप्प्स में एडवरटाइजिंग करती है उसे अप्प्स ,मार्केटिंग कहते है। आपस मार्केटिंग का अच्छा विकल्प है ,दोस्तों आज कल ज्यादा तर लोग मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते है। इसी लिए आपने बिज़नेस को बढ़ानेके लिए तरह तरह के अप्प्स बना सकते है।
7. यूट्यूब चैनल मार्केटिंग
दोस्तों आज का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जिससे दोस्तों यूटूबपर बहोत ट्रैफिक रहता है। आप आपने प्रोडक्ट को आपने यूट्यूब चैनल के वीडियो के जरिये आप आपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है। दोस्तों आप कोईभी वीडियो देखते है तो आपको वीडियो के बिच एड्स दिखती है। ओ एड्स किसी कंपनीके मार्केटिंग की एड्स होती है। दोस्तों यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज आते रहते है।
8. ईमेल मार्केटिंग
दोस्तों आप ईमेल  मार्केटिंग के जरिये कंपनी अपने ग्राहकोंको ईमेल से आपने प्रोडक्ट के जानकारी देते है। दोस्तों डिजिटल मार्केटिंगके लिए बहोत अच्छा तरीका है अपने बिज़नेस को आगे बढ़ानेके लिए। दोस्तों आप भी डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है आपने बिज़नेस ग्रो करनेके लिए। डिजिटल मार्केटिंगसे ज्यादासे ज्यादा लोगोंतक पहुंचाया जाता है। 
                                                     
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();